Assalamu Alaikum! मेरा नाम Irfan Sheikh है और मैं India से हूँ। मैं पिछले कई सालों से blogging कर रहा हूँ और इस दौरान मैंने बहुत सी information लोगों के साथ share की है।
इस website का मकसद है आप सब Muslim भाइयों और बहनों को namaz पढ़ने का सही तरीका बताना। यहाँ आपको farz namaz, nafil, sunnat, Eid की नमाज़, Jumma की नमाज़, niyat का तरीका, sajda, rukku, salam, और नमाज़ में पढ़ी जाने वाली दुआओं का सही तरीका मिलेगा।
मैंने arts में अपनी तालीम मुकम्मल की है, जो मुझे किसी भी topic पर गहराई से research करने और authentic information देने में मदद करती है। मेरा यकीन है कि Islamic मालूमात को आसान और सही तरीके से सब तक पहुँचाना बहुत ज़रूरी है।
मेरे blog का मकसद है हर शख्स को नमाज़ और Islamic रिवाजात के बारे में सही और तफसीलात से मालूमात देना, ताकि वो अपनी इबादत को और बेहतर तरीके से कर सके।
आपकी मालूमात और तजुर्बात को बढ़ाने के लिए, मैं हमेशा हर topic पर गहराई से research करता हूँ और उन्हें आपके सामने पेश करता हूँ। मेरा मकसद है कि इस website के ज़रिए आप Islamic रिवाजात को सही तरीके से समझ सकें और अपनी इबादत को और बेहतर बना सकें।
उम्मीद करता हूँ कि इस website पर दी गई मालूमात आपके लिए मुफीद साबित होगी और आप इससे फायदा उठाएंगे। आपके मश्वरों और रायों का हमेशा खुश आमदीद है, ताकि हम और बेहतर मालूमात फराहम कर सकें।
शुक्रिया!
Irfan Sheikh Blogger
COMMENTS